उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर अशोका की बैठक आज आयोजित की गई। जिसमें क्लब की नवीन कार्यकारिणी के भी गठन की घोषणा की गई।
निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि बैठक में गिरीश राजानी को आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष और डॉ. रजनीश कुमावत को सचिव एवं राकेश सोमानी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
इससे पूर्व बैठक में मुकेश माधवानी ने वर्षभर किए गए क्लब के सेवाकार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं जन कल्याण हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी। मुकेश माधवानी ने इस अवसर पर सभी सदस्यों का सफल कार्यकाल के लिए आभार जताते हुए कहा कि सभी सदस्यों का उन्हें वर्षभर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला। इस दौरान सभी सदस्यों के सहयोग एवं समर्थन से शहर में कई सेवाकार्य सफलतापूर्वक किए गए।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष गिरिश राजानी ने कहा कि क्लब आगामी दिनों में कई जनसेवा के कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। जिसमें प्रमुखता से आमजन के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा। राजानी ने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर आगामी वर्ष में सेवाकार्यों को और बढ़ाया जाएगा ताकि अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर नवीन कार्यकारणी के राहुल माखीजा, गणपत अग्रवाल, अकबर, जगदीश सोनी, डॉ.विनीत छादवानी, संजय बजाज, हरिओम पालीवाल, भानु पूर्बिया, गर्वित नागदा की गरिमामय उपस्थिति रही।