आलोक ने मनाया 58वां स्थापना दिवस
उदयपुर 29 जून। आलोक संस्थान का 58वां स्थापना दिवस हरीत क्रांति चातुर्मास अभियान की शुरूआत कर 5800 पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किया। इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में चारों तरह हाहाकार और जिस तरह की मांग उठी है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने चाहिए उसी क्रम में आलोक संस्थान अपने 58 वे स्थापना दिवस पर चार माह में 5800 पौधे लगायेगा और उनकी रख रखाव और उसकी सारी जिम्मेदारी की पूरी व्यवस्था के साथ इस कार्यक्रम को पूरा करेगा। उक्त विचार आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 के व्यास सभागार में 58वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहें।
उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजी से शिक्षा के हो रहे व्यवसायिकरण और प्रतिस्पर्धा से बच्चों पर मानसिक दबाव बनाये रखे जाना का समाज का दबाव है उस पर चिंतन किये जाने की आवश्यकता है।
डॉ. कुमावत ने कहा कि सहज रूप से खेल-खेल में शिक्षा की जो बात थी वो अब इतिहास की बात हो गई है। फिर से हमें शिक्षा के मूल जड़ो की ओर लोटना होगा और इसके लिये हमें भारतीय संस्कृति की ओर देखना पड़ेगा।
उन्हांेने कहा कि पयावरण संरक्षण की दृश्टि से भी हमारी संस्कृति इतनी महान् रही है जिसने सांप, पक्षियों से लेकर जानवरों तक देवी देवताओं के वाहन बनाकर उनके संरक्षण के लिये जोड़ा गया। पूरे विश्व में भारत की ऐसी संस्कृति है जो पेड़ों को पूजती आई है। आज पूरी दुनिया मे हाहाकार है । अब लोग कह रहे है पेडों को पूजा जाना चाहिए। कटाई को रोका जाना चाहिए। दुर्भाग्य से जिसने पूरी दुनिया को संस्कृति दी आज उसी देश में पेड़ की संख्या लगातार घट रही है यह चिंता का विशय है। पेड़ लगाकर उनके सरंक्षण का जो क्रम है वो शिक्षा के साथ अनिवार्य रूप से जोड़ा जाना चाहिए।
इस अवसर पर आलोक संस्थान के संस्थापक आचार्य श्यामलाल कुमावत की प्रतिमा पर सबसे पहले पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर किड्स प्लेनेट के नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कक्षा पहली से पांचवी तक के बालिकाओं द्वार सुन्दर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। प्राइमरी के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर आलोक हिरण मगरी प्राचार्य शशांक टांक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत थे। विषिश्ठ अतिथि आलोक पंचवटी की प्रथम छात्रा दुर्गा कुमावत, सुरेश जोशी, के.के. सिंह. विजय चोधरी, नीता पूरी, भव्य सिंघवी, मोहित सिंघवी, अमृतपाल कौर, देवेन्द्र श्रीमाली, कांता कुमावत, मनोज कुमावत, पुष्पा टांक, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, ध्रुव कुमावत सहित गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर आलोक संस्थान की सभी शाखाओं आलोक स्कूल हिरण मगरी, आलोक स्कूल पंचवटी, आलोक स्कूल फतहपुरा, आलोक स्कूल राजसमन्द, आलोक स्कूल चित्तौड़गढ़ में 58वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
Related Stories
October 8, 2024
October 8, 2024