उदयपुर, 29 जून। वात्सल्य सेवा महिला समिति द्वारा पिछले एक माह से आयोजित महिला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समारोप कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम संयोजिका संगीता माली ने बताया कि महिला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के तहत डांस, जूमबो, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, व तलवारबाजी की प्रशिक्षण क्लासेस प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक आरएमवी स्कूल एवं उमराव गिरी जी का मठ सूरजपोल में आयोजित होती थी, जिसमें प्रत्येक कोर्स में महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महिला समिति अध्यक्ष अंजू सोनी एवं सुधा अग्रवाल ने बताया कि इस समर कैंप में फैकल्टी में सिलाई मंजू कुमावत द्वारा, ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी गुंजन सालवी द्वारा, डांस व जुंबा क्लास यशवी श्रीवास्तव द्वारा, मार्शल आर्ट तारा लोहार द्वारा तलवारबाजी राजेंद्र सिंह भाटी एवं लीला शर्मा द्वारा सीखाए गए।
समर कैंप में विजयलक्ष्मी आमेटा, सुमित्रा जोशी,लक्ष्मी मीणा,ज्योति जी ,जमुना यादव, का मुख्य सहयोग रहा। समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया की समारोप कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में धर्मनारायण जोशी, श्रद्धा गट्टानी, संतोष मीणा, धीरेंद्र सचान, दिनेश भट्ट, सहित संरक्षक मदनलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीपी बंसल, गोपाल कनेरिया, रविंद्र अग्रवाल, धारेंद्र सालगिया, अशोक अग्रवाल, कार्तिकेय नागर,ओम प्रकाश अग्रवाल, मुकेश पवार, किरण नागौरी, हरीश चावला, अशोक मेहता, चित्रा अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मंजू सचान, रेनू अग्रवाल, पूनम गारू, सुशील कागजी, श्री रतन मोहता सहित वात्सल्य सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।