म्यूजिक लवर्स क्लब ने सजाई संगीतमयी शाम
तेरे नैना तेरे नैना तेरे नैना तेरे नैना पर खूब बजी तालियां
उदयपुर,20 मई । तेरे शहर में आए हैं मुसाफ़िर की तरह ..ग़ज़लों , सूफ़ी नग्मों और भजनों के ख्यातनाम गायक ओस्मान मीर और उनके पुत्र आमिर मीर ने झीलों की नगरी के रसिक श्रोताओं से खचाखच भरे भारतीय लोक कला मंडल के ओपन थिएटर में रविवार शाम को अपने सुरीले संगीत से संगीतमय वातावरण बना दिया। म्यूजिक लवर्स कल्ब के रजत जयंती समारोह के प्रारंभ होने वालों कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित प्रथम सुरमई शाम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक ओस्मान मीर और आमिर मीर ने ईश वंदना से की। इस संगीतमयी शाम में कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व द्वार दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती का आव्हान किया गया। विशेष मेहमान राजेंद्र भट्ट कमिश्नर उदयपुर, अरविंद पोसवाल कलेक्टर उदयपुर व डा इंद्रवर्धन त्रिवेदी पूर्व कुलपति थे।
क्लब की अध्यक्ष डॉ रीना राठौड़ ने स्वागत उद्धबोधन दिया और क्लब की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने कलाकारों का और अतिथियों का स्वागत किया वहीं क्लब के संरक्षक व पूर्व आईएएस डॉ विश्वास मेहता ने क्लब के इतिहास व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। क्लब के सदस्यों व शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नामी गायक ओस्मान मीर ने ‘ साँसों की माला ‘ , ऐ री सखी मंगल गाओ री , नगर में जोगी आया , व मां दुर्गा व शिव भजनों के साथ ही कर्णप्रिय ग़ज़लें ‘ हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफ़िर की तरह ‘, ज़िंदगी कितनी ख़ूबसूरत है ,’ आदि गाकर श्रोताओं को अपनी मधुर आवाज़ से सराबोर कर दिया। श्रोताओं की फ़रमाइश पर उन्होंने प्रसिद्ध फ़िल्म रामलीला का गीत ‘ मोर बनी थणगाट करे’ , ‘ सुन रहा है न तू ‘तेरे नैना तेरे नैना, तेरी याद साथ है, जैसे कई सिने गीत सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
गायक ओस्मान मीर के साथ उनके पुत्र आमिर मीर की जुगलबंदी बहुत हो आकर्षक रही और दोनों की गायकियों में गायकी की उच्चतम बारीकियों और विशेषताओं से यादगार शाम बना दिया जिसे उदयपुर के संगीत प्रेमी सुगन संगीत प्रेमी वंचित थे। तबले पर अब्दुल मीर, अय्यूब मीर की बोर्ड पर पंकज वाघेला, रेट्रोपैड पर साफ़िल मीर व बैंजो पर नासिर मीर की बेहतरीन संगत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के अंत में क्लब की ओर से गायक ओस्मान मीर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व धन्यवाद क्लब के सचिव टीनू मांडावत ने दिया। यह कार्यक्रम म्यूजिक लवर्स कल्ब की तरफ से सभी संगीत प्रेमियों के लिए निशुल्क रखा गया और रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष, आगे भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ पामिल मोदी व डॉ अरविंद आशिया ने किया।