उदयपुर। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से 19 वां रक्तदान शिविर रविवार को ग्राम पंचायत दरौली में स्थित श्री यादे देवी मंदिर परसिर में आयोजित होगा। मेवाड चौखले की मेजबानी में हो रहे इस शिविर को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया हैं।
ग्रुप के संरक्षक जादूगर राजतिलक ने बताया कि 19 वें रक्तदान शिविर में युवा बढ़चढ़कर रक्तदान करें ओर जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले। इसके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रजापत समाज के सभी युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया गया हैं। महासचिव किशन प्रजापति ने बताया कि ग्रुप की ओर से निरन्तर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं, कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को रक्त पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किया था। मेवाड चौखले के अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बताया कि अब तक शिविर शहरी क्षेत्र में आयोजित हो रहा था लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कर गांव के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करना हैं। महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत ने बताया कि शिविर में मेवलिया प्रजापति समाज बंधुओं के साथ—साथ अन्य सभी समाजों के युवाओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। इस मौके पर रक्तदाताओं को संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत की ओर से प्रतीक चिन्ह ओर संतोष प्रजापत की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर स्वागत किया जाएगा।