उदयपुर 28 जून। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कोन की ओर से उदयपुर में पहली बार पूर्व क्षेत्र में यूनिवर्सिटी, पहाड़ा, आयड़ पुलिया, बोहरा गणेश जी क्षेत्र में इस बार श्री जगन्नाथ रथयात्रा सनतान के नये आयाम को स्थापित करने की नई पहल शुरू होने जा रही है। उदयपुर इस्कोन के प्रमुख मायापुर वासी के अनुसार इस बार यह रथ यात्रा 07 जुलाई को सांवरिया गार्डन (यूनिवर्सिटी रोड़) से अपरान्ह 3 बजे प्रारम्भ होगी। रथयात्रा में मूल स्वरूप जगन्नाथ जी, बलभद्र शुभद्रा जी और सुदर्शन जी के साथ नवनिर्मत रथ में आरूढ़ होकर भक्तों को दर्शन देंगे।
इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा की भव्य महाआरती की भी तैयारी शुरू कर दी है। इस महाआरती के संयोजक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि उदयपुर के इस पूर्वी क्षेत्र में भी अब रथयात्रा की गंगा बहेगी। उदयपुर में अब यह पांचवी यात्रा होगी जो क्षेत्र में सनातन और आध्यात्म से जोड़ने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि इस दृश्टि से व्यापक स्तर पर सर्व समाज, संगठनों को जोड़ने के लिये अभी से तैयारियों शुरू कर दी गई है तथा भक्तों को दर्शन देने के लिये भगवान जगन्नाथ पारंपरिक रूप से ए.सी. भक्तिवेदान्त प्रभुपाद के उस पारंपरिक कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये उदयपुर के आध्यात्मिक और धर्म से जुड़े लोगों को इसमें जोड़ा जा रहा है।
डाॅ. कुमावत ने बताया कि चेतन्य महाप्रभु के उस भावना के अनुरूप इस्कोन की यह यात्रा भी अपने आप में नये आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर रथ के नये रूप को भी आमजन के बीच रखा जायेगा। उड़ीसा की तर्ज पर यह यात्रा निकलेगी।
Related Stories
September 14, 2024
August 31, 2024